जहाँ देखिए आयुर्वेद का नाम लेकर नुस्खों की भरमार है| आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ विभिन्न प्रकार के स्वार्थी व धोखेबाज लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं| इनके पास प्रत्येक रोग की प्रत्येक अवस्था की औषध है और दावा ऐसा कि विज्ञान भी शर्मा जाए| जोड़ दर्द, मधुमेह, कैंसर, त्वचा रोग और विशेषकर तथाकथित यौन रोगों में तो ये सब 10 वीं फेल पी०एच०डी हैं|
आयुर्वेद में प्रत्येक रोग के कारण, अवस्था भेद, निदान के तरीके व प्रत्येक अवस्था के साध्य होने या असाध्य होने का वैज्ञानिक विवेचन है| अर्थात आयुर्वेद में प्रत्येक रोग की प्रत्येक अवस्था का चिकित्सा वर्णन तो है लेकिन साथ ही यह भी वर्णन है कि किस अवस्था में रोग ठीक होगा और किस अवस्था का नहीं!

%d bloggers like this:
preloader